प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान पहुंचेंगे। वे सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सीवान जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने इस आदेश का विरोध किया है। कहा कि इस तरह स्कूल बंद किए जाएंगे, तो पढ़ेगा इंडिया नारा कैसे सफल होगा।

प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर के लिए सीवान में आएंगे। वे पचरुखी प्रखंड के जसौला खर्ग गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी के आदेश मं कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ होगी। वाहनों की आवाजाही भी अधिक रहेगी, जिससे छात्रों को परेशानी हो सकती है। इसीलिए जिले के सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया जाता है।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि क्या ही दौर है। प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे तथा भाषण के मद्देनजर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया की हकीकत आपके समक्ष है। राजद सांसद के विरोध के बाद कई अन्य राजद नेताओं ने भी पूरे जिले के शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के औचित्य पर सवाल खड़ा किया है।

इधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन सरकार में बिहार में दामाद आयोग बन गया है। योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि दो केंद्रीय मंत्रियों तथा एक बिहार सरकार के मंत्री के दामाद को अलग-अलग आयोगों का सदस्य बनाया गया है। इससे जदयू-भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है। वे पूछ रहे हैं कि दिन-रात पार्टी का काम करेंगे हम और पद मिलेगा दामादों को।

 

By Editor