अब गोदी एंकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठ पकड़ने लगे हैं। शनिवार को सुबह से #SudhirChaudhary ट्रेंड कर रहा है। दरअसल आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का झूठ पकड़ लिया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आईना दिखा दिया।

सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हैं जिसमें #SudhirChaudhary भाजपा अध्यक्ष नड्डा से कह रहे हैं कि एक पार्टी के नेता से इंटरव्यू करते समय पत्रकार दूसरे दल का घोषणापत्र लेकर नहीं बैठते, लेकिन मैं कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बैठा है। इसे मैंने पूरा पढ़ा। इसमें एक जगह भी मुसलमान शब्द नहीं लिखा है।

याद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा था कि इस पर मुस्लिम लीग की छाया है। फिर एक दूसरी सभा में कहा कि कांग्रेस वाले माता-बहनों का मंगलसूत्र लेकर ज्यादा बच्चों वाले यानी मुसलमानों को दे देंगे। फिर यह भी कहा कि कांग्रेस वाले दलितों, पिछड़ों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देंगे। इसी पर #SudhirChaudhary ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं मुसलमान शब्द लिखा नहीं है।

आज सुबह से सोशल मीडिया पर #SudhirChaudhary ट्रेंड कर रहा है। लोग चकित हैं। लोग कह रहे हैं कि लगता है देश की हवा बदल रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा-क्या दिन आ गए है भाजपा और नड्डा जी के, सुधीर चौधरी भी BJP का fact check कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा-सुधीर चौधरी भाजपा को कठघरे में खड़ा करने लगे हैं मतलब मोदी जी झोला उठा कर निकलने की तैयारी करने लगे हैं। जैकी यादव ने लिखा-अब इससे बड़ा सत्ता परिवर्तन का संकेत और क्या ही होगा कि गोदी मीडिया के सबसे टॉप पत्रकार सुधीर चौधरी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने नरेंद्र मोदी जी को कांग्रेस के मैनिस्फेस्टो पर फैक्ट चेक कर रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि इनके मालिक सत्ता के मौसम वैज्ञानिक हैं और वह बदलती हवा का रुख पहले ही परख चुके हैं इसी वजह से अब उनके सभी कर्मचारी बैलेंस वादी रुख अपनाए हुए हैं फिर वह चाहे सुधीर चौधरी हों, राहुल कंवल हों या फिर स्वेता सिंह हों, सब सावधानी से बैलेंस बनाकर चल रहे हैं।

बिहार में 2019 की तुलना में 9 प्रतिशत कम मतदान, संकट में NDA

लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि सुधीर चौधरी तो महज एक्टर हैं। असल में मीडिया मालिक मौसम विज्ञानी हैं। वे बदलती हवा पहचानने लगे हैं।

BSP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजद में, बदल रहा कुशवाहा समाज का मिजाज

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464