सुप्रीम कोर्ट ने BJP प्रवक्ता से क्यों कहा ट्वीट के लिए माफी मांगो

SC जिस तरह नफरती भाषणों, मीडिया पर अंकुश, फेक न्यूज के खिलाफ सख्त है, उससे कई के होश उड़ गए हैं। जानिए BJP प्रवक्ता से क्यों कहा ट्वीट के लिए माफी मांगो।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव से अपने ट्वीट के लिए माफी मांगने को कहा है। भाजपा प्रवक्ता ने तमिलनाडु में हिंदी भाषी लोगों के साथ हिंसा किए जाने की खबर शेयर की थी, जो फेक न्यूज था। इस ट्वीट पर सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने को कहा है। याद रहे प्रशांत सुप्रीम कोर्ट के वकील भी है। इस ट्वीट पर प्रशांत ने कहा था की यह फ़ोटोशॉप है, लेकिन इसका आर्काइव सेव किया जा चुका था, पुलिस को वह आर्काइव ऑल्ट न्यूज़ के @zoo_bear ने उपलब्ध कराया था।

सुप्रीम कोर्ट के इस रुख से फेक न्यूज के देश विरोधी कार्य में लगे लोगों के होश उड़ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा प्रवक्ता को यह भी कहा कि सार्वजनिक माफी मांगने के बाद ही कोर्ट में आएं। सोशल मीडिया पर भाजपा प्रवक्ता को फेक न्यूज पर लगी फटकार की खबर खूब चर्चा में है।

भाजपा प्रवक्ता प्रशांत ने जो खबर शेयर की थी उसमें लिखा था कि हिंदी बोलने के कारण बिहार के 15 लोगों को एक कमरे में फांसी पर लटका दिया गया, जिसमें 12 की मौत हो गई। खबर में यह भी था कि बिहार के लोगों को तब फांसी दी गई जब बिहार के नेता तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्तालिन के जन्मदिन पर केक काट रहे थे। ऐसी ही फेक खबरों के कारण बिहार के मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने एनएस ए लगाया है। मनीष कश्यप के कई भाजपा नेताओं के साथ संबंध थे, जिनके साथ के फोटो उसने सोशल मीडिया में शेयर किए थे।

सोशल मीडिया पर कई लोग भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा शेयर किए गए फेक न्यूज की याद दिला रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फेक न्यूज और हेट स्पीच के खिलाफ लगातार स्टैंड लेने की सराहना भी कर रहे हैं।

परिषद चुनाव : सारण-कोसी में जदयू की जीत, गया में सिमटी भाजपा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464