सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Rahul, गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Rahul, गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती। जल्द सुनवाई की उम्मीद। मोदी सरनेम वाले केस में सजा के खिलाफ पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय।

कांग्रेस नेता तथा पूर्व सांसद राहुल गांधी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम वाले केस में सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अब सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर होंगी कि क्या फैसला आता है। मालूम हो कि गुजरात की एक निचली अदालत ने मोदी सरनेम वाले केस राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाई थी। दो वर्ष की सजा। अगर केंद्र सरकार मानहानि के इस मामले में अधिकतम सजा को एक दिन के लिए भी घटा देता है, तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो सकती है।

याद रहे कि गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसला सुनाते हुए एक टिप्पणी भी की थी कि राहुल गांधी पर मोदी सरनेम वाले मामले में 10 और भी केस हैं। राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ भी केस हुआ है। कई बड़े अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर आश्चर्य जताया था। कोर्ट अपना फैसला सुनाते समय केस के मेरिट पर ही अपनी टिप्पणी करता रहा है, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने अन्य मामलों का भी जिक्र किया।

2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सभा में पूछा था कि नीरव मोदी देश का पैसा लेकर भाग गया। ललित मोदी देश का पैसा लेकर भाग गया। ये सारे चोरों के नाम मोदी ही क्यों हैं। राहुल गांधी पर उसी मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई, जो मानहानि के केस में अधिकतम सजा है। इसके बाद राहुल की संसद सदस्या छिन गई, फिर उन्हें आवास खाली करने का नोटिस दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया।

‘357 चर्च जलाने में केंद्र का समर्थन इसलिए BJP उपाध्यक्ष से दे रहा हूं इस्तीफा’

By Editor