बिहार विधानसभा चुनाव इस बार पूरी तरह हाईटेक होगा। राजद की नजर 35 वर्ष से कम के युवाओं पर है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को अचानक बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में तेजस्वी डिजिटल फोर्स बनाने की घोषणा की। कोई भी बिहारी युवा अपने बारे में कुछ जानकारी देते हुए इसका सदस्य हो सकता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में युवाओं को सक्रिय करने तथा धर्म या मजहब के नाम पर अफीम चटाने की राजनीति के खिलाफ प्रगतिशील ओर विकासशील राजनीति को बढ़ावा देने के लिए इस फोर्स का गठन किया जा रहा है। अभी तक बिहार में किसी पार्टी ने इस तरह की डिजिटल फोर्स का गठन नहीं किया है। भाजपा के पास आईटी सेल है, लेकिन उसका स्वरूप बिहार केंद्रित नहीं है।

तेजस्वी यादव की इस घोषणा से साफ हो गया है कि इस बार का चुनाव डिजिटल स्तर पर भी लड़ा जाएगा। झूठ, फर्जी नैरेटिव तैयार करने की कोशिशों का जवाब देने के लिए राजद तैयार है।

तेजस्वी डिजिटल फोर्स का सदस्य बनने के लिए अपना नाम, वाट्सएप नंबर, जिला, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देनी है। इस फोर्स के सदस्य बनेते ही वे सीधे तेजस्वी यादव से जुड़ जाएंगे। उनके वाट्सएप पर तेजस्वी यादव के सभी कार्यक्रम, घोषणाओं की जानकारी दी जाएगी। इस फोर्स के सदस्य भी इन कार्यक्रमों में हिस्सेदारी कर सकते हैं। उनके लिए भी डिजिटल कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। राजद के युवा कार्यकर्ताओं में इस फोर्स के गठन से उत्साह देखा जा रहा है।

एनडीए में भाजपा के पास अपना आईटी सेल है, पर अन्य घटक दलों के पास कोई डिजिटल फोर्स या यूनिट नहीं है।

 

By Editor