औरंगाबाद में हुए साम्प्रदायिक तांडव पर तेजस्वी यादव बिना रुके सरकार पर हमला जारी रखे हुए हैं. अब उन्होंने सीएम नीतीश पर सदनम में झूठ बोलने और सदस्यों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी ने कहा कि ‘मैंने सदन को सूचित किया कर्फ़्यू लगा है और गोलीबारी हुई है लेकिन सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया और उन्होंने तुरंत कहा कर्फ़्यू नहीं लगा और कोई गोलीबारी नहीं हुई’.

तेजस्वी ने कहा कि  क्या प्रदेश के CM इतनी गंभीर घटना को भी मॉनिटर नहीं करते और ऊपर से सदन में झूठ बोल माननीय सदस्यों को गुमराह करते है.

गौरतलब है कि पिछले दिन तेजस्वी ने सदन में औरंगाबाद में हुए साम्प्रदायिक तांडव का उल्लेख किया था और सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार दंगाइयों को खूली छूट दे चुकी है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था सुनो बाबू.. लम्बा करियर है. उन्होंने अब्दुलबारी सिद्दीकी से मुखातिब हुए कहा था कि उनको समझाइए. उन्होंने यह भी कहा था कि औरंगाबाद में कर्फ्यू नहीं लगा है. लेकिन मीडिया में वहां के अधिकारियों के हवाले से खबर छपी थी कि वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है.

नीतीश के इस बयान के बाद तेजस्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि मैं करियर के लिए राजनीति में नहीं हूं. राजनीति नीतीश जी का करियर है इसी लिए वह सत्ता के लिए किसी भी पार्टी से हाथ मिला कर अपना करियर सुरक्षित रखते हैं.

 

By Editor