’10 दिनों में सड़क से पूरा बिहार घूमा, विश्वास यात्रा तीर्थ यात्रा बन गई’

10 दिनों में सड़क से पूरा बिहार घूमा, विश्वास यात्रा तीर्थ यात्रा बन गई। जनविश्वास यात्रा की समाप्ति पर बोले तेजस्वी। 3 मार्च महारैली का प्रचार हुआ तेज।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की दस दिनों से जारी जन विश्वास यात्रा आज समाप्त हो गई। यात्रा की समाप्ति पर उन्होंने कहा कि 10 दिनों में सड़क से पूरा बिहार घूमा। हर शहर पहुंचा। लोगों से मिला। उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा दरअसल जन तीर्थ यात्रा बन गई। इधर पटना में 3 मार्च को जन विश्वास महारैली के प्रचार के लिए आज एक साथ कई प्रचार वाहन निकले। इन्हें राजद नेताओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के अंतिम दिन मधेपुरा और सहरसा में जन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मधेपुरा की समाजवादी धरती को क्रांतिकारी सलाम कहा। कहा कि #जन_विश्वास_यात्रा के दौरान कोसी प्रमंडल के हर चौक-चौराहे पर हर जाति-वर्ग से मिल रहे प्यार, समर्थन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार। मधेपुरा महापुरुषों की धरती है। उन्हीं महापुरुषों से आशीर्वाद लेते हुए हम चले पड़े हैं युवाओं के साथ मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए। सहरसा में कहा कि #जन_विश्वास_यात्रा बिहार में परिवर्तन की नई लहर लेकर आई है। नई नींव के साथ नए विचारों का आदान-प्रदान होगा, अब एक नया बिहार होगा। उन्होंने यात्रा की समाप्ति पर कहा कि दस दिनों में जिस तरह लोगों का विश्वास और प्यार मिला है, उससे जन विश्वास यात्रा जन तीर्थ यात्रा में बदल गई।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी जी की इस यात्रा को कई मायनों में याद किया जाएगा। 20 फरवरी से शुरू हुई यात्रा का आज आखिरी दिन था। इस दस दिनों के अन्दर उन्होंने राज्य के सभी जिलों से गुजरते हुए लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा पुरी कर आज पटना वापस लौट रहे हैं। इस यात्रा के दौरान लोगों में गजब का उत्साह और विश्वास देखने को मिला। निर्धारित समय से 12-12 घंटे लेट पहुंचने के बावजूद स्वस्फूर्त रुप से सड़क पर आए लोग रात्रि के तीसरे और चौथे पहर तक तेजस्वी जी की प्रतिक्षा में खड़े रहे।

इधर पटना में इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने गुरुवार को प्रचार वाहन निकाले। तीन मार्च महारैली में शामिल होने की अपील करते ये प्रचार वाहन पटना की हर सड़क पर दिखने लगे हैं। गलियों तक में प्रचार वाहन जा रहे हैं। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव तथा अन्य नेताओं ने आज एक साथ कई प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वाम दलों में माले, सीपीआई और सीपीएम ने भी लाल झंडों के साथ प्रचार वाहन निकाले हैं।

अखिलेश ने पसमांदा के बड़े नेता गुड्डू जमाली को पार्टी में कराया शामिल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427