पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी: BJP विधायक का निलंबन रद्द

पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी मामले में निलंबित विधायक टी राजा सिंह का निलंबन भारतीय जनता पार्टी ने वापस ले लिया है.

तेलंगाना में चुनाव में पार्टी की बुरी स्थिति पहले से भीजपा को परेशान कर रही है. ऐसे में नफरती इमेज वाले निलंबित भाजपा विधायक के निलंबन वापसी को पार्टी की बेबसी के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही बड़े पैमाने पर भाजपा की आलोचना हो रही है.

गौरतलब है कि तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पार्टी ने पिछले 23 अगस्त को पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी भरे बयान के बाद निलंबित कर दिया था. साथ ही उनके खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया गया था.

इस संबंध में  भाजपा डिसिपिलनरी कमेटी के मेम्बर सेक्रेट्री ने निलंबन वापसी संबंधी पत्र जारी किया. पत्र में कहा गया है कि आपको शो कॉज नोटिस जारी किया गया था. इस संबंध में आपके उत्तर पर कमेटी ने गौर किया और यह फैसला किया कि आपका निलंबन वापस लिया जाता है.

याद रहे कि भाजपा ने राजा सिंह का निलंबन ऐसे समय में वापस लिया है जब तेलंगाना में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति, कांग्रेस और भाजपा की टक्कर है. लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी की हालत पतली बतायी जा रही है. टिप्पणीकारों का मानना है कि टी राजा सिंह निवर्तमान विधायक हैं. अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

याद दिला दें कि टी राजा सिंह ने निलिंत किये जाने के तत्काल बाद कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उनके निलंबन को वापस ले लेगी और वह तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने तब किसी अन्य पार्टी में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427