murder in begusarai
शुक्रवार की रात को बेगूसराय मे एक प्राइवेट ट्यूटर अनिल कुमार सिंह की हत्या घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर कर दी.
murder in begusarai
बेगूसराय से शिवानंद गिरि की रिपोर्ट:-
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों की गोली के शिकार इस बार प्राइवेट टीचर को होना पड़ा है। ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे रतनपुर ओपी के सरस्वतीनगर में आवास लेकर रह रहे प्राइवेट ट्यूटर अनिल कुमार सिंह (50) की हत्या घात लगाए अपराधियों ने  शुक्रवार की रात गोली मारकर कर दी.
 गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी व पुत्री बाहर निकली तो अनिल सिंह खून से लथपथ सड़क पर गिरे मिले। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. सूचना पाकर रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल का दो खोखा एवं चार जिंदा गोली बरामद किया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मिथलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी.मृतक शेखपुरा जिला के बरबीघी थाना के पैन दिहरी के मूल निवासी थे. वे तकरीबन बीस याल  से लगातार यहां रह रहे थे.
लगभग 15 वर्षों तक वे पिपरा के शत्रुघ्न सिंह के मकान में रहे. कुछ माह पूर्व से वे सरस्वती नगर, ईटवा में अजय सिंह के मकान में डेरा लेकर रह रहे थे.  शिक्षक अनिल कुमार सिंह शांत व मिलनसार स्वभाविक के थे.
परिवार के लोगों के मुताबिक किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना की सूचना मिलते ही नवादा से बेगूसराय पहुंचे उनके छोटे भाई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अनिल सिंह को दो पुत्री ही है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है. इसे बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464