Twitter ने खिलाड़ियों को गोली मारने की धमकी देनेवाले IPS का बंद किया अकाउंट
पूर्व IPS अस्थाना ने महिला पहलवानों को गोली मारने की धमकी देते हुए कहा था पोस्टमार्टम टेबल पर मिलेंगे। भारी विरोध के बाद Twitter ने लिया एक्शन।
पूर्व IPS डॉ. एनसी अस्थाना ने ओलिंपिक में मेडल लाने वाली महिला पहलवानों को गोली मारने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि पोस्टमार्टम टेबल पर मिलेंगे। उनके इस ट्वीट के बाद देशभर में भारी विरोध हुआ। लोगों ने ट्विटर को टैग कर बताया कि किस प्रकार इस प्लेटफॉर्म का हिंसा और नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उसके बाद मंगलवार को ट्विटर ने पूर्व आईपीएस अस्थाना का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट हेट स्पीच पर कड़ा रुख दिखा चुका है। उसने कहा है कि ऐसे मामले पर राज्य की पुलिस तुरत कार्रवाई करे। इसके बावजूद पुलिस ने कोई मामला भी दर्ज नहीं किया है। हां, ट्विटर ने एक्शन लेते हुए अकाउंट बंद कर दिया है।
केरल में डीजीपी रह चुके पूर्व आईपीएस अस्थाना के खिलाफ लोगों ने जम कर गुस्सा जाहिर किया। मंगलवार को जब उनका अकाउंट ट्विटर ने बंद किया, तो सोशल मीडिया में लोग संतोष जाहिर कर रहे हैं। अस्थाना पहले भी देश में नफरत फैलाने वाले ट्विट करते रहे हैं, लेकिन पहली बार ट्विटर ने जन दबाव में एक्शन लिया है। इसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि आगे वह अन्य ऐेसे नफरती अकाउंट के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।
स्टार बेटियों को सड़क पर घसीटने से BJP समर्थक महिलाएं भी खफा
अस्थाना के गोली मारने की धमकी के बाद बजरंग पूनिया ने जवाब दिया था। कहा था कि बोल कहां आना है। हम आते हैं। है हिम्मत तो सीने में गोली मारना, हम पीठ नहीं दिखाएंगे। कई अन्य लोगों ने लिखा कि जब यह पद पर होगा, तो इसने आंदोलनों के खिलाफ किस -किस तरह के षडयंत्र किए होंगे।
ट्विटर द्वारा अस्थाना का अकाउंट सस्पेंड किए जाने के बाद कई लोगों ने लिखा है कि अस्थाना ट्वीट डिलीट कर भाग निकला। एक ट्विटर यूजर जय सिंह चौहान ने लिखा-एनसी अस्थाना जैसे बद दिमाग आईपीएस अफसर पीएम मोदी से कोई अच्छी कुर्सी चाहते हैं इसीलिए देश की महिला पहलवानों और पुरुष पहलवानों के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं यह उनकी मानसिकता बताती है काश यह नौकरी में होते तो क्या करते l
साक्षी ने दिल को चीर देनेवाला लिखा पत्र, बहाएंगी गंगा में मेडल