कर्नाटक : संघी मिजाज वाले अफसरों के बुरे दिन, बन रही लिस्ट

कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार एक्शन में। कभी हिजाब, कभी हलाल के नाम पर राज्य में संघ के हिंदुत्व का एजेंडा बढ़ाने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज। बन रही लिस्ट।

कुछ महीना पहले तक कर्नाटक को हिंदुत्व की प्रयोगशाला बनाने पर तुले अफसरों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। कभी हिजाब, कभी हलाल, कभी चर्च पर हमले, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरती अभियान ही कर्नाटक की पहचान बन गए थे। संघ के हिंदुत्व के एजेंडे को हवा देने में विभिन्न विभागों के बड़े अफसर भी संलग्न थे। ये अफसर भाजपा नेताओं के साथ मिल कर काम कर रहे थे। भाजपा सरकार में ऐसे अफसरों की खूब पूछ थी। अब कर्नाटक की नई सिद्दारमैया सरकार ऐसे अफसरों की लिस्ट बना रही है। इन्हें महत्वपूर्ण विभागों और पदों से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है।

चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि हिंसा और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद खुद प्रधानमंत्री ने बजरंग बली का मुद्दा उठाया और बजरंग दल को बजरंग बली बना दिया। खैर, कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री के धार्मिक नारे को खारिज कर दिया और जनादेश धरा्मिक सद्भाव के लिए दिया। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने प्रदेश के प्रमुख पुलिस अधिकारियों की बैठक में भी कड़ा रुख दिखाया था और संकेत दे दिया था कि जो भी नफरत की राजनीति को हवा देनेवाले अफसर हैं, उन पर कार्रवाई होगी। कर्नाटक सरकार संघ के हिंदुत्व के खिलाफ जिस तरह एक्शन ले रही है, उस तरह की सक्रियता कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में भी नहीं दिखती।

नवजीवन वेबसाइट ने लिखा है-कर्नाटक की कांग्रेस सरकार आरएसएस से जुड़े नौकरशाहों की पहचान करने और उनको तिरस्कार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार को विभिन्न विभागों में उन अधिकारियों की सूची मिली है, जिनके आरएसएस के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और जिन्हें पिछली बीजेपी सरकार का समर्थन प्राप्त था।

इससे पहले डी के शिवकुमार ने भगवाकरण पर पुलिस विभाग को खुली चेतावनी दी है और नियम पुस्तिका का सख्ती से पालन करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सरकार के प्रमुख लक्ष्यों में से एक गृह विभाग है, जिसके माध्यम से बीजेपी ने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को अंजाम दिया और विपक्ष, मुख्य रूप से कांग्रेस नेताओं पर हमला किया।

Twitter ने खिलाड़ियों को गोली मारने की धमकी देनेवाले IPS का बंद किया अकाउंट

By Editor