शाहरुख के पक्ष में उद्भव, कहा बच्चों को सताना मरदानगी नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकुर ने मोदी सरकार पर सीधान निशाना साधते हुए कहा है कि आप परिवारों व बच्चों को निशाना बना रहे हैं यह मरदानगी नहीं है.
दशहारा के वार्षिक संबोधन में उद्भव ठाकुर ने न सिर्फ मोदी को बल्कि भाजपा व आरएसएस पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैं फकीर नहीं हूं जो झोला उठा कर चल दूंगा.
उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि हम आपकी पालकी नहीं ढोएंगे, हम उसके लिए पैदा नहीं हुए हैं. अब जब हम इसे नहीं ले जा रहे हैं, तो आप हमें भ्रष्ट कह रहे हैं? आप परिवारों,बच्चों को निशाना बना रहे हैं. ये मर्दानगी नहीं है.
मोदी की पहल: दुनिया का सुपर पावर बनेगा भारत
हालांकि उद्भव ने न तो अपने संबोधन में शाहरुख खान का नाम लिया और न ही उनके बेटे आर्यन खान का उल्लेख किया. लेकिन उनका संकेत साफ था.
गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अनेक लोगों को ड्रग्स मालमे में गिरफ्तार किया था. इस की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है.
सीएम उद्धव ने कहा कि हिंदुत्व को बाहर वालों से नहीं बल्कि नव हिंदुत्ववादियों से खतरा है. साथ ही उनसे भी हैं जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया और बाटों व राज करो की नीति अपनाई.
उन्होंने कहा, मोहन भागवत बोले थे कि हमारे पूर्वज एक हैं. फिर लखीमपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसान के पूर्वज कौन हैं? क्या वे दूसरे ग्रह से आए थे?अगर सबके पूर्वज एक हैं तो फिर विपक्ष वाले के पूर्वज इसमें नहीं हैं क्या, किसानों के पूर्वज नहीं हैं क्या, जिन पर गाड़ी चढ़ाया गया, ये नहीं हैं क्या? उद्धव ठाकरे ने भाषण में ये भी कहा कि आजादी के 75वें साल में अब वक्त आ गया है कि संघीय ढांचे पर चर्चा हो. आम आदमी से कहना चाहता हूं कि वोट सबसे बड़ा हथियार है.