यूपी में सात चरणों में चुनाव, पहला मतदान 10 फरवरी को
चुनाव आयोग ने आज यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी। यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव।
आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों-यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तिथियां घोषित कर दीं। यूपी में सात चरणों में चुनाव होगा। चुनाव की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हागा। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी प्रकार के पदयात्रा, रैली, सभा पर रोक लगा दी है। ऐसा कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है। इसके बाद फिर चुनाव आयोग नई गाइडलाइन जारी करेगा। जैसे ही चुनाव आयोग ने मतों की गिनती की तारीख का ऐलान किया समाजवादी पार्टी ने लगातार कई ट्वीट करके कहा कि 10 मार्च -आ रहे हैं अखिलेश। उधर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट किया- 10 मार्च-भाजपा साफ।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और सात मार्च को मत डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की घोषमा के साथ ही अन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अब सत्ता पक्ष किसी योजना-परियोजना का उद्घाटन-शिलान्यास नहीं कर सकेगा। सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि चुनाव आयोग धार्मिक धुर्वीकरण के लिए नफरती बयानों पर किस प्रकार रोक लगाता है, यह देखनेवाली बात होगी।
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी प्रकार की सभी-रैली पर रोक लगा दी है, जाहिर है इस दौर में डिजिटल मीडिया का रोल बढ़ेगा। टीवी चैनलों का रोल बढ़ेगा। अब सभी दल फेसबुक लाइव जैसे कार्यक्रम पर जोर देंगे।
IIM के 180 छात्रों ने PM को लिखा पत्र, कहा, आपकी चुप्पी खतरनाक