विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीए का ओपन ट्रायल 9 को

बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका आ गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीए का ओपन ट्रायल 9 फरवरी को तीन स्थानों पर शुरू हो रहा है।

बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन की तिथि बीसीसीआई ने घोषित कर दी है। बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि 20 फरवरी, 2021 से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सभी संबंधित राज्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य स्तरीय टीम को अपने-अपने ग्रुप के निर्धारित शहरों के आयोजन स्थल पर 13 फरवरी को एकत्रित होकर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। यहां खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। 17 फरवरी को कोविड-19 टेस्ट का तीसरा और अंतिम चरण पूरा किया जाएगा। इसके बाद खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए अनुमति दे दी जाएगी।

मिलिए मुश्ताक अली टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले स्टार से

19 फरवरी को सभी टीमें अपना- अपना अभ्यास सत्र से जुड़कर पसीना बहाते नजर आएंगे और 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज किया जाएगा।
मार्च 8 और 9 को विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 11 मार्च को इस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 14 मार्च 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी भिड़ंत होगी।

इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार को एलिट ग्रुप- सी में रखा गया है। इसके मैच बेंगलुरु में होंगे। इस ग्रुप में बिहार के अलावा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, उड़ीसा और रेलवे की टीम शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य स्तरीय टीम का गठन करने को लेकर बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व वाली कमेटी द्वारा ओपन ट्रायल के माध्यम से विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राज्य टीम का गठन किए जाने की अनुशंसा पर सहमति जताते हुए बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने दिनांक 09-02-2021 को तीन स्थानों पर मोइनुल हक स्टेडियम, पटना, सोनपुर रेलवे स्टेडियम, जगजीवन राम स्टेडियम, खगौल, दानापुर, पटना में प्रातः 9 बजे से ओपन ट्रायल कराने का निर्णय लिया है।

मिलिए बिहार रणजी टीम के स्टार खिलाड़ी बाबुल से

विभिन्न जिला से संबंधित खिलाड़ियों एवं अन्य का विवरण निम्नलिखित इस प्रकार:-मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में अररिया, किशनगंज पूर्णिया, कटिहार मधेपुरा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नावादा, नालंदा जिला के अनुशंसित प्लेयर्स भाग लेंगे।सोनपुर रेलवे स्टेडियम, सोनपुर में पटना, सारण, सीवान ईस्ट चम्पारण, वेस्ट चम्पारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर जिला के अनुशंसित खिलाड़ी भाग लेंगे।

जगजीवन राम स्टेडियम, खगौल, दानापुर, पटना – में गया, अरवल, जहानाबाद जिला के अनुशंसित खिलाड़ी सहित U-19, U-23, विजय हजारे, रणजी में 2019 -20 के स्टेट प्लेयर तथा मुश्ताक अली टी-20 के 2019 – 20 & 2020- 21 के स्टेट खिलाड़ी भाग लेंगे।

बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टेट खिलाड़ीयों को छोड़कर विभिन्न जिला संघ के अध्यक्ष/ सचिव अपने जिला से निबंधित केवल छ: (6) खिलाड़ीयों को लेटर पैड या अधिकृत ईमेल के माध्यम से अनुशंसित कर भेजेंगे वही मान्य होगा। जिनका ट्रायल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर सलेक्शन कमिटी के चयनकर्ताओं द्वारा ली जाएगी। सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने निर्धारित ट्रायल स्थलों पर 9 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा। सभी स्टेट/जिला के खिलाड़ियों को अपने साथ जिला संघ के अध्यक्ष/ सचिव द्वारा अनुशंसित पत्र लेकर आना अनिवार्य है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427