विवादों में घिरे IPS के समर्थन में सड़क पर उतरे प्रशंसक

विवादों में घिरे IPS विकास वैभव के समर्थन में उनके प्रशंसकों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी की। विकास तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं का लगाया नारा।

डीजी (होमगार्ड) शोभा अहोतकर पर अपशब्द कहने का गंभीर आरोप लगा चुके आईजी (होमगार्ड) विकास वैभव के समर्थन में शनिवार को उनके प्रशंसक सड़क पर उतरे। वे बिहार का अधिकारी कैसा हो, विकास वैभव जैसा हो, विकास तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं, जैसे नारे लगा रहे थे।

अगर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विकास वैभव को अपशब्द कहा गया है, तो इसका कोई समर्थन नहीं कर सकता, लेकिन जिस महकमे और जिस पद पर विकास वैभव हैं, उनका मामले को ट्वीट करके सार्वजनिक करने से बवाल हो गया। मामला कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोई मामला होने पर वरिष्ठ को जानकारी देनी चाहिए न कि सोशल मीडिया में उजागर करना चाहिए। इसके बाद आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को नोटिस जारी किए जाने की खबर आई। अब उनके समर्थक सड़क पर नारे लगाते दिखे। देखिए यह वीडियो

गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया और अपने अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के जरिये अनुशासन और सफलता के गुर बतानेवाले आईपीएस पर ही अनुशासनहीनता के कारण नोटिस जारी हो गया है। विकास वैभव प्रायः गीता और धार्मिक पुस्तकों के श्लोक उद्धृत करके अनुशासन, क्रोध पर नियंत्रण, अहंकार से मुक्ति आदि का संदेश देते रहे हैं। आश्चर्य यह है कि वे खुद ही अपने श्लोक को भूल गए और क्रोध पर नियंत्रण नहीं रख पाए।

मालूम होता है कि विकास वैभव भारी अंतरद्वंद्व से गुजर रहे हैं। एक तरफ वे ट्वीट करते हैं कि यात्री मन मुक्त होना चाहता है और दूसरी तरफ अपने खुद के ट्वीट को डिलीट भी कर देते हैं। अगर यात्री मन मुक्त होना चाहता है तो ट्वीट डिलीट नहीं करके स्थिति का सामना करना चाहिए था। ट्वीट डिलीट करके एक तरह से उन्होंने मान लिया कि उनका एक्शन गलत था। अब आज उनके समर्थक सड़क पर नारे लगा रहे हैं कि तुम संघर्ष करो, जबकि यात्री मन मुक्त होना चाहता है। मुक्ति और संघर्ष दोनों साथ कैसे हो सकता है?

Pathaan ने बना दिया रिकॉर्ड, कलेक्शन 901 करोड़ के पार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464