आरसीएम न्यूट्रीचार्ज ने छौड़ादानो में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

आरसीएम न्यूट्रीचार्ज ने छौड़ादानो में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में शनिवार को आरसीएम न्यूट्रीचार्ज ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के गांव एकडरी में डॉ सुरेंद्र कुमार के क्लीनिक पर न्यूट्रीचार्ज के सौजन्य से लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच स्केनर मशीन से किया गया है। इसके न्यूट्रास्यूटिकल्स एडवाइजर मिस्टर शकील अहमद के द्वारा शिविर संपन्न किया गया। शिविर में कई गांव के रोगियों ने अपनी मुफ्त जांच करवाई। इस शिविर में मुख्य रूप से भाग लेने वाले डॉक्टर शहजाद आलम, डॉ सुरेंद्र कुमार और भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागा राम शास्त्री, जैनुल आबेदीन उर्फ मिरीग साहेब, रामप्रवेश कुमार, कमलेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद आदि लोगों ने भाग लिया। दूर-दूर से आए मरीज इस जांच से संतुष्ट दिखे। आरसीएम का मिशन है कि सभी लोग स्वस्थ रहें, निरोग रहें। हमारा भारत देश रोग मुक्त हो यही आरसीएम का मुख्य उद्देश्य है। मुफ्त जांच शिविर समय दिन के 11:00 बजे से शाम के समय 4:00 बजे तक जारी रहा।

Pathaan ने बना दिया रिकॉर्ड, कलेक्शन 901 करोड़ के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*