युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर में बाढ़ग्रस्त इलाको का निरिक्षण एवं पीड़ित परिवारों को राशन वितरण किया गया।

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के गोबरसही एमपी साइंस कॉलेज रोड में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृतव में जलजमाव ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया गया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने मौके से ही तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को फोन किया और मुशहरी अंचल के सीओ से भी बात की और पीडि़त परिवारों की परेशानियों को जल्द निदान करने की बात कही.

प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर जलजमाव पीडि़त सैकडो़ परिवारों के बीच खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया.
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा की आज नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा शहर में स्मार्ट सिटी के लॉलीपॉप का उद्धाटन करके मुजफ्फरपुर की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं, और जाति धर्म की राजनीति करके जनता को अपने जाल मे फंसाने का षड़यंत्र कर रहे है मगर बिहार की जनता सब समझ रही है और इनकी चिकनी चुपडी़ बातो में आने वाली नहीं है.

सिर्फ राजनीति नहीं मानवीय संवेदना भी: कड़ाके की ठंड में युवा राजद की टीम निकली गरीबों को कम्बल बांटने

2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने बिहार के भाग्य को बदलने की ठान ली है और तेज रफ्तार तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा की जनता अब इस बार अपने हक के लिए वोट की चोट करेगी. जलजमाव ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण व राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के साथ युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय केजरीवाल, मनीष कुमार माली, वेटरेंस इंडिया की मृदुला ठाकुर, मणी कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427