निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को  पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी के लिपिक कृष्णनन्दन सिंह, को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

नवीन कुमार पटेल द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि कृष्णनन्दन सिंह, द्वारा परिवादी से छात्रवृति राशि खाता में भेजने के लिए 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहें है।

ब्यूरो का कहना है कि सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी 3,000/- रू0 रिश्वत लेकर काम करने को तैयार हुए। इस प्रकार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात अरूण शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी कृष्णनन्दन सिंह, को रिश्वत लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय,पटना से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

निगरानी थाना द्वारा सितम्बर माह का यह पहला ट्रैप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 35 ट्रैप के मामले हुए हैं, जिसमें अभी तक 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

By Editor