झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी आरएसएस और भाजपा से जुड़ा है. कांग्रेस ने इस मामले में साक्ष्य देने का दावा किया है.Jhabua-blast

कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने न्यूज टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसायी को बताया है कि विस्फोट का आरोपी राजेंद्र कसवा भाजपा का सद्य है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के चार दिन बाद भी वह फरार है और प्रदेश की भाजपा सरकार उसे बचाने में लगी है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए विस्फोट में 100 लोगों की मौत हो गयी थी.

 

हालांकि भाजपा के प्रदेश अद्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने विस्फोट के आरोपी राजेंद3 कंसवा को अपनी पार्टी का सदस्य होने से इनकार किया. उनके द्वार कांग्रेस पर लाश के साथ बेशर्म राजनीति करने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने आरएसएस के पथ संचालन और गणवेश में शामिल कंसावा का फोटो सार्वजनिक करते हुए कहा कि इतने भयानक विस्फोट के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खुद बतायें कि लाशों की बेशर्म राजनीति कौन कर रहा है.

 

उधर टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी खबर में बताया है कि कंसवा और उसके परिवार विस्फोटकों की तस्करी मामले में पुलिस के निशाने पर रहा है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से यहां तक लिखा है कि कंसवा को पुलिस ने गैरकानूनी विस्फोटक की तस्करी मामले में एक बार गिरफ्तार भी कर चुकी है. उसके खिलाफ पहली बार 1981 में केस दर्ज किया गया था. यह केस रायपुर थाने में दर्ज हुआ था.

कंसवा और उसके परिवार के लोग फरार हैं. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

By Editor