जमीयत-उलेमा-ए हिंद के महासचिव महमूद मदनी के बयान को आज जमीयत के अध्यक्ष ने खारिज करते हुए कहा कि मोदी के कारनामे के कारण मुसलमान उन से दूर हैं.

अरशद मदनी
अरशद मदनी

महमूद मदनी ने कहा था कि कांग्रेस मोदी का हौआ दिखाकर मुसलमानों से वोट चाहती है जबकि जमीयत के अध्यक्ष अरशद मदनी के मुताबिक मोदी के कारनामे ही ऐसे हैं कि मुसलमान भरोसा नहीं कर सकते.

अरशद मदनी के मुताबिक मोदी के नेतृत्व में बीजेपी देश का सेक्युलर ताना-बाना तोड़ना चाहती है।

इधर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने भी महमूद मदनी को आड़े हाथों लिया है. अजम ने कहा मदनी राजनीति में दखल न दें। मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने भी उनके बयान को गलत ठहराया है। आजम खां ने कहा कि जिनको धर्म-कर्म करना है वो धर्म-कर्म करें। औऱ राजनीति करनी हैं वो राजनीति करें।
उन्हें इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए.

By Editor