झंझारपुर : यादव और धानुक के बीच दंगल की बन रही संभावना

मिथिलांचल का प्रमुख लोकसभा क्षेत्र है झंझारपुर। यह सीट समझौते के बाद भाजपा से जदयू को मिला है। इस लोकसभा के तहत बूथों की संख्या 1929 है। नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, झंझारपुर में कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 35 हजार 89 है। इसके तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र खजौली में वोटरों की संख्या 2 लाख 91 हजार 756, बाबूबरही में 2 लाख 93 हजार 993, राजनगर में 3 लाख 14 हजार 31, झंझारपुर में 3 लाख 10, फुलपरास में 3 लाख 12 हजार 212 और लौकहा में वोटरों की संख्या 3 लाख 23 हजार 87 है।

 वीरेंद्र यादव के साथ लोकसभा का जनक्षेत्र- 11 (fact sheat )


वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव की पुस्तक ‘राजनी‍ति की जाति’ के अनुसार, झंझारपुर में यादव वोटरों की संख्या 15.94 प्रतिशत, मुसलमान 14.68 प्रतिशत, ब्राह्मण 11.73 प्रतिशत, धानुक 5.17 प्रतिशत, पासवान 4.61 प्रतिशत, रविदास 4.22 प्रतिशत, कोईरी 4.76 प्रतिशत, मुहसर 3.76 प्रतिशत, तेली 3.71 प्रतिशत, मल्लाह 3.54, राजपूत 2.42 प्रतिशत और भूमिहार वोटरों की संख्या 1.06 प्रतिशत है। बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में वोटरों की जातिवार हिस्सेदारी ‘राजनीति की जाति’ नामक पुस्तक में संकलित है। इसकी कीमत 3500 रुपये भुगतान कर लेखक से खरीदी जा सकती है।


झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के खजौली विधान सभा क्षेत्र से राजद के सीताराम यादव (यादव), बाबूबरही से जदयू के कपिलदेव कामत (कामत), राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान (पासवान), झंझारपुर से राजद के गुलाब यादव (यादव), फुलपरास से जदयू की गुलजार देवी (यादव) और लौकहा से जदयू के लक्ष्मेश्वर राय (अमात) विधायक हैं।


झंझारपुर से जदयू ने खूटौना के प्रमुख रामप्रीत मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन की ओर से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। माना जा रहा है यह सीट राजद के कोटे में जाएगी। झंझारपुर में समाजवादी आंदोलन को फलने-फुलने का काफी मौका मिला है। 2014 में पहली बार यह सीट भाजपा के कोटे में गयी थी और केवट जाति के वीरेंद्र चौधरी निर्वाचित हुए थे। इस बार भाजपा ने उन्हें बेटिकट कर दिया है। जदयू ने रामप्रीत मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो धानुक जाति के हैं। राजद की ओर से किसी यादव के उम्मीदवार बनने की उम्मीद जतायी जा रही है। दोनों ओर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद परिदृश्य स्पष्ट होगा। झंझारपुर में नामांकन की शुरुआत 28 मार्च से होगी और मतदान 23 अप्रैल को होगा।
—————————-
2014 में किस पार्टी को कितने वोट मिले
वीरेंद्र चौधरी — भाजपा — केवट — 335481 (36 प्रतिशत)
मंगनीलाल मंडल — राजद — धानुक — 280073 (30 प्रतिशत)
देवेंद्र प्रसाद यादव — जदयू — यादव —183591 (20 प्रतिशत)

By Editor