बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही को लाल बत्ती का रुत्बा महंगा पड़ गया है. मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए वह लाल बत्ती लगी गाड़ी पर पहुंचे जिसपर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ केस कर दिया है.pk

आयोग ने मीडिया में लाल बत्ती वाली गाड़ी की खबर चली तो इसके बाद आयोगन खुद ही संज्ञान ले लिया और उनपर केस दिर्ज करने का आदेश एसडीएम को दिया. इसके तुरंत बाद एसडीएम ने केस दर्द कर लिया.

हालांकि इस मामले पर सफाई देते हुए शाही ने कहा था यह चुनाव अलग होता है और चुनाव आचार संहिता का मामला नहीं बनता है। मंत्री ललन सिंह भी लालबत्ती लगी गाड़ी से वोट डालने के लिए गए थे।

गौरतलब है कि राज्य में बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाये कोटे की 24 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

By Editor