आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य सेवाओं के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार अगर 2014 की पीटी परीक्षा में भाग लेंगे तो उन्हें नियुक्ति बाद प्रशिक्षण में शामिल नहीं कियायेगा.

केंद्र सरकार ने एक आदेश में कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को ही फाउंडेशन कोर्स करने की आजादी होगी.
सरकार के इस नये आदेश से अंतिम रूप से चयनित वैसे उम्मीदवारों को काफी धक्का लगा है जो फिर से 2014 की पीटी परीक्षा देने की तैयारी में हैं. इस वर्ष की पीटी परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित है जबकि चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण एक सितंबर से शुरू हो रहा है.

केंद्र सरका ने एक आदेश में कहा है कि सिविल से परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक सितम्बर से शुरू होने वाले फाउंडेशन कोर्स में शामिल होना अब उनके लिए अनिवार्य है.

आदेश में साफ कहा गया है कि जो उम्मीदवार 24 अगस्त को आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनका सिविल सेवा परीक्षा में 2013 में भी अंतिम रूप से चयन हो गया है तो वह फाउंडेशन कोर्स में शामिल नहीं किये जा सकेंगे.

ध्यान रहे कि 2013 की परीक्षा के आधार पर 1122 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ है जिनमें 981 उम्मीदवारों के पदों का आवंटन किया जा चुका है.

By Editor