बिहार में हत्याओं का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, आज सुबह समस्तीपुर में अपराधियों ने राजद नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी।

RJD
नौकरशाही डेस्क
बजा रहे कानून का राज का कैसेट
इन हत्याओं पर राजद सुपीमो लालू प्रसाद यादव और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला है। राजद सुप्रीमो के ट्विटर हैंडल पर इन हत्याओं के बाबत लिखा गया – ‘शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है। कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहा है।‘
शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है। कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहा है।https://t.co/R8CTX4KZIy
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 24, 2019
नीतीश जी, संभालिए सत्ता संरक्षित गुंडों को
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी राजद नेता समेत अन्य लोगों की हत्या को निंदनीय बताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा – नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय’
नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय…https://t.co/gp8m3aYxQJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2019
मॉर्निंग वॉक के वक्त राजद नेता की हत्या
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपराधियों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की ये वारदातें समस्तीपुर, बाढ़, गोपालगंज और भागलपुर में हुई। सभी घटनाओं को अपराधियों ने गोली मारकर अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब राजद नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय अपने घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे।
See This :