राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘रेलवे’ को बेपटरी करने का आरोप लगाया और कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 का रेल बजट पूरी तरह से जनता के साथ धोखा है।lalu

 
श्री यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के रेल बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस रेल बजट में आम लोगों को कोई सुविधाएं नहीं दी गईं। सिर्फ हवा-हवाई बातें कही गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे पटरी से उतर गई है, जो देश कभी देश की लाइफ लाइन थी। उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश को बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए।
पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को जर्सी गाय बनाया था, मोदी सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया। उन्होंने रेल बजट को हल्का बताया कि इसमें जनता को धोखा देने के अलावा कुछ भी नहीं था । उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि यह रेल बजट कुल मिलाकर खत्म है और जनता के साथ धोखा है।

By Editor