आंगनबाड़ी कर्मियों ने तीन घंटे घेरा प्रतिबंधित डाकबंगला चौराहा, चारों तरफ लगा भीषण जाम

– मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्कूल बस व एंबुलेंस से लेकर तमाम वाहन फंसे, पुलिस के काफी समझाने के बाद करीब दो बजे हटा जाम, डाकबंगला बंद होने से सभी सड़कों पर वाहनों की लग गयी थी लंबी लाइन
नौकरशाही ब्यूरो, पटना

आंगनबाड़ी कर्मियों ने तीन घंटे घेरा प्रतिबंधित डाकबंगला चौराहा, चारों तरफ लगा भीषण जाम

गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रतिबंधित डाकबंगला चौराहा पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में रहीं सेविका-सहायिकाओं ने चारों तरफ से आने वाले वाहनों को घंटों रोक दिया, जिससे भीषण जाम की स्थिति बन गयी. कर्मियों ने सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक डाकबंगला को जाम रखा और अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारे लगाये. आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चंद्रावती देवी का कहना है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को स्वयंसेवक का दर्जा दिया गया है लेकिन चयनमुक्ति की तलवार उनपर हमेशा लटकी रहती है. प्रदर्शन के दौरान बेली रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी दिखी. गांधी मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते, म्यूजियम रोड, छज्जुबाग, पुलिस लाइन, बुद्धमार्ग में भीषण जाम लगा. यहां भी वाहन खड़े नजर आये. वहीं, गांधी मैदान से राजापुर पुल, डाकबंगला चौराहा और छज्जुबाग की तरफ भी परिचालन घंटों ठप रहा. कोतवाली थाने में 10 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने व सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही दस लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले आश्वासन के बाद उन लोगों ने डाकबंगला छोड़ा. तमाम प्रदर्शनकारियों को गांधी मैदान लाया गया, जहां से उनको छोड़ दिया गया.

By Editor