कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने दे श के 5 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा उपलब्ध करा दी है. अब कोई भी आदमी अपने पीएफ खाते को हर पल ऑनलाइन देख सकता है.epfo

पीएफ खाते ऑनलाइन देखने की सुविधा का श्रम मंत्री शीशराम ओला ने उद्घाटन किया. इस मौके पर श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री कोडिकुन्निल सुरेश एवं ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के. के. जालान भी मौजूद थे.

इससे पहले कर्मियों को अपना पीएफ अकाउंट देखने के लिए साल भर इंतजार करना पड़ता था. देश के पांच करोड़ से ज्यादा लोग अपनी आय का एक हिस्सा भविष्य निधि में जमा करते हैं जो उन्हें आम तौर पर रिटायरमेंट के बाद मिलती है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यह भी घोषणा भी की है कि वह कर्मचारियों के लिए नौकरी बदलने पर ऑनलाइन पीएफ खाता ट्रांसफर की सुविधा अगले महीने शुरू करेगा.

इस अवसर पर ओला ने बताया, ‘इस सुविधा से लोगों को अपने खाते ऑनलाइन देखने में मदद मिलेगी और उन्हें अपने खाते का ब्यौरा जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा, इससे विभिन्न दावों का समय पर निपटान करने में भी मदद मिलेगी.’

इस सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भविष्य निधि संगठन के आयुक्त जालान ने कहा, ‘इस सुविधा के जरिए ईपीएफओ को मौजूदा स्थिति के आधार पर खातों का उन्नयन करने में मदद मिलेगी. अब हम हर साल अप्रैल या मई तक वार्षिक खाता ब्यौरा उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगे.’

अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, ईपीएफओ को अपने अंशधारकों को 30 सितंबर तक उनके पीएफ खाते की जानकारी उपलब्ध करानी होती हैं.

By Editor