वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार विदेशों में जमा कालेधन को लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और इसके लिए वह हर देश के साथ संपर्क में है। नई दिल्‍ली में श्री जेटली ने 46वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कालेधन को लेकर विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है और इसके लिए जहां से भी सूचनायें मिल रही सभी को संग्रहित किया जा रहा है।download (1)

 

एचएसबीसी के एक भेदिया द्वारा इस संबंध में जानकारी दिये जाने के बारे में पूछने पर श्री जेटली ने कहा कि उनके मंत्रालय के अधिकारी उसके संपर्क में भी हैं। इस संबंध में जानकारी देने वालों को रिवार्ड की भी पेशकश की गयी है। एचएसबीसी के भेदिया हर्व फल्सियानी ने स्पाइक के जरिये भारतीय पत्रकारों से चर्चा में दावा किया है कि अभी भी सैकड़ो करोड़ रुपये का कालाधन भारत से बाहर जा रहा है। उसने सरकार से सुरक्षा की गारंटी मिलने पर कालेधन वालों की सूची देने की बात भी कही है। यह वही भेदिया है जिस पर स्विटजरलैंड में एचएसबीसी की जेनेवा शाखा में काम करने के दौरान कालाधन रखने वालों की सूची लीक करने का आरोप है।

By Editor