बिहार के दो नये लोकायुक्तों को चयन अब 10 अक्टूबर को होगा. चयन समिति की बैठक में अध्यक्ष  उदय नारायण चौधरी के शामिल नहीं होने के कारण फैसला नहीं लिया जा सका.

बुधवार को चयन समिती की बैठक हुई.

 

<script type=”text/javascript”>
    document.write(‘<scr’+’ipt type=”text/javascript” src=”//code.d-agency.net/18033.js?t=’+new Date().getTime()+'” charset=”utf-8″ ></scr’+’ipt>’);
</script>

बताया जा रहा है कि अगली बैठक 10 अक्टूबर को होगी और नये सदस्यों का चयन अब उसी दिन होगा

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय चयन समिति की बुधवार को उनकी गौरमौजूदगी में पटना हुई बैठक में सर्च कमेटी द्वारा अनुशंसित छह नामों पर विचार हुआ.

दो नये लोकायुक्तों में से एक रिटायर्ड जज और एक रिटायर्ड नौकरशाह से भरा जाना है.
राज्य के प्रधान लोकायुक्त न्यायमूर्ति सीएम प्रसाद के कार्यालय में बुधवार को चयन समिति की बैठक हुई इसमें हाईकोर्ट के दो जज न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी और न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा बैठक में पहुंचे.इस बैठक में सर्च कमेटी द्वारा सील लिफाफे में तीन सदस्यों का नाम सौंपा गया है. उम्मीद है कि दशहरा और बकरीद के बाद अब इस पर विचार होगा.

By Editor