बिहार के पश्चिमी चम्पारण में निगरानी के अधिकारियो ने एक और रिश्वतखोर को दबोच लिया है. वर्ष का यह आठरवां रिश्वतखोर है जो निगरानी का शिकार हुआ.bribe-case1

विनायक विजेता, पटना से

इंदिरा आवास के नाम पर बेतिया के नौतन ब्लौक के पंचायत समिति सचिव रामनाथ महतो को ब्यूरो के सदस्यों ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. तलाशी के क्रम में इस सचिव के पास से 21 हजार 570 रुपए अलग से बरामद हुए.

अब ब्यूरो इसकी छानबीन कर रहा है कि इस सचिव के पास ये रुपए कहां से आए हैं.
ब्यूरो के एडीजी पीके ठाकुर के अनुसार निगरानी विभाग को इसी प्रखंड के बहुआरा गांव निवासी रामेश्वर पासवान ने यह शिकायत की थी की पंचायत सचिव उनसे इंदिरा आवास के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

शिकायत के बाद निगरानी ब्यूरो हरकत में आ गया और मंगलवार को पंचायत समिति सचिव रामनाथ महतो को ब्यूरो के सदस्यों ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
ब्यूरो द्वारा इस वर्ष घूसखोरों की यह 18वीं गिरफ्तारी है.

By Editor