परमेश्व राम- मुश्किल में सांसे

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की विश्वसनीयता पर एक और झटका लगा है. इस बार यह झटका पटना हाईकोर्ट ने देते हुए 4400 कृषि समन्वयकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. इस परीक्षा  हो चुकी है.

परमेश्व राम- मुश्किल में सांसे
परमेश्व राम- मुश्किल में सांसे

न्यायमूर्ति राजीव रंजन ने अपने आदेश में कृषि समन्वयक के पदों पर नियुक्ति पर रोक लगा दी है. राजीव नयन व अन्य की याचिका पर अदालत ने सुनवाई की और अगली सुनवाई  अप्रैल को होगी. याचिकाकर्ता के वकील वाईवी गिरि ने दलील दी कि इस परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है .

गौरतलब है कि एसएसी की इंटरस्तरीय परीक्षा के पर्चा लीक होने के बाद आयोग को भारी फजीहत उठानी पड़ी यहां तक के आयोग के सचिव को जेल जाना पड़ा.

By Editor