राज्य बिहार में शराब महंगी हो गई है. मंगलवार को कैबिनेट ने आयातित और भारत निर्मित विदेशी शराब की 13.5 प्रतिशत वैट लगाने का फैसला किय.

वहीं तंबाकू और तंबाकू पर लगने वाले कर को 30 से घटा कर 20 प्रतिशत कर दिया है.

प्रधान सचिव बी. प्रधान ने बताया कि इससे राज्य को वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है.

कैबिनेट के फैसले के तहत पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा. 23 जनवरी को केंद्र और राज्य बीच सहमतिपत्र पर दस्तखत किये जायेगे. इसके अलावा पटना में मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि के निर्माण के लिए 5.04 एकड़ जमीन को मंजूरी कैबिनेट ने देदी है.

By Editor