भारतीय जनता पार्टी विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव को गलत तरीके से अरबों रूपये की बेनामी सम्पत्ति हस्तगत किये जाने को लेकर तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है ।bjp3

 

श्री मोदी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मिट्टी खरीद घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार नैतिकता की बात करते हैं और उनके ही मंत्रिमंडल में शामिल राजद अध्यक्ष श्री यादव के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप पर गलत तरीके से साढे़ सात सौ करोड़ रूपये की बेनामी सम्पत्ति हस्तगत करने का मामला सामने आया है । ऐसे में मुख्यमंत्री श्री कुमार को तत्काल दोनों मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए ।

 

भाजपा नेता ने कहा कि 25 फरवरी 2005 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने हर्ष कोचर को झारखंड के रांची और ओड़ीसा के पुरी स्थित रेलवे के दो होटल को बेचे जाने के बदले में पटना के सगुना मोड़ के निकट दो एकड़ से अधिक जमीन बेनामी तरीके से डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम निबंधन करवा लिया । राजद के पांच बार से राज्य सभा सदस्य रह रहे प्रेम गुप्ता की कम्पनी डिलाइट के नाम से इस जमीन का निबंधन कराया गया था ।

By Editor