योगीराज में प्रशासन कितना हैवान और कितना बेलगाम है इस की मिसाल शनिवार शाम को दिखी. लखनऊ के लोहिया अस्पतला में रखी महिला की  लाश को जहां कुत्तों ने चित्थड़ा-चित्थड़ा कर दिया वहीं कर्मियों ने शरीर से  जेवर  नोच लिये.

यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है जब गोरखपुर के अस्पताल में दर्जनों बच्चों की ऑक्सिजन की कमी से मौत की खबर से राज्य सरकार की जगहंसायी अभी थमी नहीं है. मीडिया की खबरों में बताया गया है कि  पुष्पा तिवारी नामक महिला के शव को कुत्तों ने चीर डाला. उसकी मौत जहर खाने से हो गयी थी. खबर यह भी है कि महिला के शरीर पर जेवरात थे जिन्हें हॉस्पिटल के कुछ कर्मियों ने चुरा लिया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जब खूब हंगामा किया तो अस्पताल प्रशासन ने चार सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया. और इस मामले की एफआईआर दर्ज की गयी है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अस्पतालों से जुड़े विवाद की कड़ी में यह दूसरी बड़ी घटना है.

 

इस घटना ने जहां एक तरफ इंसानियत के नाम पर हैवानियत की शक्ल दिखाई है वहीं लाश के प्रति अस्पताल की निर्ममता और लापरवाही भी दिखाई है. इस मामले में शासन ने अस्पताल के निदेशक डा. डीएस नेगी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

By Editor