खबर है कि केंद्र सरकार जल्द ही योजना आयोग का पुनर्गठन करेगी और कुछ हलकों में चर्चा है कि इसके उपाध्यक्ष का पद यशवंत सिन्हा को सौंपा जा सकता है.yashwant

योजना आयोग देश की पंच वर्षीय योजना बनाने के अलावा आम बजट की रूपरेखा तय करने में अहम भूमिका निभाता है. नयी सरकार के आने के बाद योजना आयोग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी यशवंत सिन्हा को सौंपे जाने की खबर गर्म है पर अभी कहीं से इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री की भूमिका निभा चुके हैं और वित्तीय मामलों में उनकी अच्छी पकड़ रही है. नौकरशाही से राजनीति में यशवंत सिन्हा के बारे में इससे पहले चर्चा निकली थी कि उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है लेकिन कुछ सूत्र बताते हैं कि उन्हें योजना आयोग के उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं.

 

सूचना है कि आयोग सक्रिय तौर पर बजट की तैयारी में शामिल है. जल्द इसे नई टीम मिलेगी.मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा.

By Editor