चुनावों के दौरान एक तरफ नेता टिकट की उम्मीद में पार्टियां बदल रहे हैं तो दूसरी तरफ नौकरशाह भी पसंद की पार्टियों के दामन थाम रहे हैं.

हरीश मींणा
हरीश मींणा

इस क्रम में राजस्थान के पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीणा ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

फिलहाल हरीश मीणा फिलहाल दिल्ली स्थित कैबिनेट सचिवालय में विशेष सुरक्षा सचिव के रूप में तैनात हैं.
इससे पहले वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले थे और पार्टी में शामिल होने की इच्छा जतायी थी.हरीश चंद्र मीणा राजस्थान के वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा के छोटे भाई हैं.

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उनकी नजर मीणा बहुल दौसा सीट पर है.
मीणा की राजनीतिक पकड़ सभी पार्टियों में मानी जाती है. वह गहलोत सरकार में डीजीपी बनाये गये थे.

By Editor