भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने मधेपुरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पटना से एक प्रचार्या को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।  ब्यूरो के महानिदेशक रविन्द्र कुमार ने बताया कि भ्रष्ट आचरण के जरिये संपत्ति इकट्ठा करने वाले लोकसेवकों के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत ब्यूरो की अलग-अलग टीम ने आज मधेपुरा जिला सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) तथा पटना के महेन्द्रू स्थित प्राथमिक शिक्षक, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।  श्री कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो कला गांव के रहने वाले परिवादी नीतीश कुमार जो ग्रामीण आवास सहायक हैं, ने विभाग में एक शिकायत दर्ज करायी थी कि बीडीओ दीवाकर प्रसाद ने उन्हें आरोप मुक्त करने के एवज में उनसे 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद इसके सही पाये जाने पर विभाग के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जमीरउद्दीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

By Editor