नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से समर्थन मांगा है उन्होंने कहा कि उनसे बात करना बाध्यता नहीं बल्कि राजनितक परिस्थितियों की जरूरत है.nitish-kumar-presser_295x200_71402741295

 

बिहार से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आगामी 19 जून को  चुनाव होना है.

जेडीयू के दो उम्मीदवारों को पार्टी के बागी विधायक समर्थित दो निर्दलीय प्रत्याशियों से मिल रही कड़ी चुनौती के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस और सीपीआई से भी ऐसी अपील की. उन्होंने इन पार्टियों से अपील की कि बीजेपी के ‘गेम प्लान’ को विफल करने के लिए इसे ‘कामन कॉज’ के रूप में लेने की जरूरत है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

नीतीश ने कहा, मैंने लालू प्रसाद, कांग्रेस के राज्य प्रमुख आशोक चौधरी और उसके विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और सीपीआई के सचिव राजेंद्र सिंह से बात कर बिहार से राज्यसभा सीट के लिए जेडीयू उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा है।

जेडीयू के दो उम्मीदवारों, बने पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलयावी को दो निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल शर्मा और साबिर अली से कड़ी चुनौती मिल रही है.

By Editor