प्रतापगढ़ जिले के वलीपुर में एक हिंसा के दौरान शहीद हुए डीएसपी जियाउल हक की पत्नी पुलिस महानिदेशक के दफ्तर में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में ज्वाइन कर लिया है.

पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परवीन ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सोमवार की शाम को आकर अपनी पद ग्रहण कर लिया है.

ये भी पढ़ें-डीएसपी हत्या: मंत्री राजा भैया पर एफआईआर
अखिलेश से धक्कामुक्की, डीजीपी को जूतों की माला
शहीद की पत्नी ने ओएसडी पद ठुकराया, कहा डीएसपी बनाओ

कुंडा के डीएसपी जियाउल हक की हत्या गत 2 फरवरी को एक हिंसा के बाद कर दी गयी थी. इस मामले में राज्य के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम आया था. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परवीन को कम्पनसेशन के आधार पर नौकरी देने की घोषणा की थी पर परवीन ने पहले ओएसडी बनने से इनकार कर दिया था लेकिन यह समझाने पर कि डीएसपी के पद पर नियुक्ति राज्य लोकसेवाआयोग ही कर सकता है, परवीन ने ओएसडी बनना स्वीकार कर लिया. वेतन और भत्ते के लिहाज से ओएसडी का पद डीएसपी के समतुल्य होता है.

जियाउल हक के भाई सोहराब को आरक्षी वेलफेयर के पद पर बहाल किया गया है.

परवीन फिलहाल डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध हैं और आगे उनकी तैनाती के आदेश जारी किये जायेंगे.

By Editor