विभिन्‍न मांगों को लेकर 27 मार्च को विधान सभा घेराव के मामले में गिरफ्तार जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आज जेल अधीक्षक, आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के माध्यम से महामहिम राज्‍यपाल को एक पत्र लिख कर 10 अप्रैल 2017 के बाद  जेल में चरणबद्ध आंदोलन की बात कही है.Capture

नौकरशाही डेस्क

सांसद ने जेल में दिनांक 11 अप्रैल 2017 को  12 घंटे का सामूहिक उपवास, 14 अप्रैल 2017 को 24 घंटे का सामूहिक उपवास और इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की बात कही. उन्‍होंने पत्र में विधान सभा घेराव मामले के घटनाक्रम की चर्चा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दूबे, आरक्षी उपाधीक्षक शिबली नोमानी और कैलाश गुप्‍ता सहित अन्‍य कई पदाधिकारियों पर साजिश के तहत हत्‍या करने का आरोप लगाया.

सांसद ने पत्र में  निलंबित 11 पुलिसकर्मियों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अखबारों से हथकड़ी लगाने के मामले में पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के निलंबन का पता चला. जबकि साजिशकर्ता वरीय पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिन्‍होंने निलंबित पुलिसकर्मियों को हथकड़ी लगाने का आदेश दिया था. सांसद ने पत्र के जरिए दोषी वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई, निर्दोष  कनीय पुलिस पदाधिकार एवं पुलिसकर्मियों का निलंबन वापस लेने, झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं  व झूठे मुकदमे में गिरफ्तार वार्ड सदस्‍यों की बिना शर्त रिहाई और मॉल-मिट्टी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

By Editor