सुशिल मोदी की पुस्तक ‘लालू-लीला’ का विमोचन ११ अक्टूबर को

 भाजपा नेता सुशील मोदी ने पहली बार प्रतिपक्ष के नेता की हैसियत से बिहार सरकार की खुल कर तारीफ की है. पढ़िये उन्होंने क्या कहा.sushil.modi

 

पा नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार को नसीहत दी है कि केंद्र के साथ टकराव की जगह सहयोग का रास्ता अपनाये तो बिहार की छवि स्थाई रूप से चमकाई जा सकती है. मोदी ने कहा कि प्रकाशोत्सव पर केंद्र ने 42 करोड़ खर्च कर पटना साहब को चमका दिया जबकि रेलवे ने 40 करोड़ में रेलवे स्टेशन को संवार दिया.

मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रकाशोत्सव में बिहार आने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रह सकते हैं. गौरतलब है कि नोटबंदी पर पीएम मोदी के पक्ष का समर्थन जता कर भाजपा से उनके रिश्तों पर कई तरह के कयास जारी हैं. ऐसे में सुशील कुमार मोदी के इस बयान के भी मतलब निकाले जायेंगे.

 

शील मोदी ने पहली बार बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार ने केंद्र के साथ मिल कर इस तरह से काम किया कि लाखों सिख श्रद्धालुओं की अच्छी मेजबानी संभव हो सकी.

By Editor