क्षतिपूर्ति अवकाश देने के वादे से मुकर जाने पर बिहार के पुलिसकर्मी 26 अगस्त से आंदोलन पर जायेंगे. मांगे न मानी गयी तो वे सामूहिक अवकाश पर भी चले जायेंगे.police

बिहार पुलिस एसोसिएशन की ओर कहा गया है कि 26 अगस्त के पहले मांगें नहीं मानी गईं तो इंस्पेक्टर स्तर तक के लोग भी हड़ताल पर चले जाएंगे और विधि-व्यवस्था ठप होने की जिम्मदारी सरकार की होगी.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, महामंत्री नरेन्द्र कुमार धीरज, दिनेश दुबे एवं जय शंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सभी पुलिसकर्मियों को साल में 13 माह का वेतन देने के साथ ही उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश देने की घोषणा की थी लेकिन आदेश में सिर्फ 13 महीने का वेतन देने की बात कही गयी है जबकि क्षतिपूर्ति अवकाश पर सरकार ने चुप्पी साध ली है.

नौ सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए  एसोसिएशन ने कहा कि राज्यकर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी उत्क्रमित ग्रेड पे, वर्दी व राशन भत्ता में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है.

साथ ही उनकी मांगों में  अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने का अधिकारी एसपी को देने, शिक्षा भत्ता लागू करने, उग्रवाद प्रभावित जिलों में वेतन का 30 फीसद अधिक देने, महिला कर्मियों के लिए शौचालय व आवास की व्यवस्था करने की भी मांग की गयी है.

By Editor