एक हरा रंग और दूसरा ब्लू रंग का डस्टबीन होगा, जिसमें जैविक व अजैविक कचरा को अलग-अलग कर घरों तक पहुंचने वाले सफाई कर्मी को देना होगा

पटना.

एक हरा रंग और दूसरा ब्लू रंग का डस्टबीन होगा, जिसमें जैविक व अजैविक कचरा को अलग-अलग कर घरों तक पहुंचने वाले सफाई कर्मी को देना होगा

शहरवासियों को अपने घरों में दो रंगों के डस्टबीन रखना होगा. इसमें एक हरा रंग और दूसरा ब्लू रंग का डस्टबीन होगा, जिसमें जैविक व अजैविक कचरा को अलग-अलग कर घरों तक पहुंचने वाले सफाई कर्मी को देना होगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. निगम प्रशासन ने नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचलों के लिए टास्क फोर्स टीम गठित किया है, जो बेतरतीब तरीके से कूड़ा प्वाइंटों पर कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही लोगों को जैविक व अजैविक कचरा को लेकर जागरूक करेंगे. इसको लेकर नूतन राजधानी अंचल में 15 टीम और कंकड़बाग व बांकीपुर में 10-10 टीम बनाया है.नगर निगम के तीन अंचलों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू हो गया है, लेकिन अब तक तीनों अंचल के शत प्रतिशत वार्डों में डोर टू डोर शुरू नहीं हो सका है. हालांकि, नये नगर सरकार की गठन के बाद शत प्रतिशत वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू हो जायेगा.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि कूड़ा प्वाइंटों पर लोग ससमय कचरा फेंके और बेतरतीब तरीके से कचरा नहीं फेंके. इसको लेकर टास्क फोर्स गठित किया गया है, जो लोगों को जागरूक करेंगे और ठीक से कचरा फेंकने और डस्टबीन से संबंधित जानकारी देंगे. नये नगर सरकार के गठन के बाद सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. बेतरतीब तरीके से कचरा फेंकने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा.

By Editor