किसानों को सम्मान मिले, फसल का सही दाम मिले के नारे के साथ किसान सत्याग्रह का हुआ आयोजन

-किसानों को सम्मान मिले, फसल का सही दाम मिले के नारे के साथ किसान सत्याग्रह का हुआ आयोजन
-चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर मधेपुरा में किसानो ने निकाली सत्याग्रह यात्रा और डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा हजारों किसानो के हस्स्ताक्ष्र युक्त मांग पत्र
पटना.  

किसानों को सम्मान मिले, फसल का सही दाम मिले के नारे के साथ किसान सत्याग्रह का हुआ आयोजन

एक ओर जहाँ पुरे बिहार में चम्पारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा था तो दूसरी ओर मधेपुरा में किसान सत्याग्रह कर रहे थे. किसानो ने अपने बेहद बुनियादी सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जुलूस निकाला और सीएम के नाम अपना मांगपत्र भी सौंपा. चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरा होंने अवसर पर कोशी नव निर्माण मंच के आह्वान पर शुरू कोशी किसान एकता अभियान द्वारा जिले के किसानों के सवालों पर आयोजित किसान सत्याग्रह में वक्ताओ ने कही| वक्ताओ ने कहा कि सरकारी नीतिगत उपेक्षा से खेती किसान को खा रही हैं इसका ज्वलन्त उदाहरण किसानों की आत्महत्याए हैं| इसके बाद भी सरकारे संवेदनशील नहीं हो रही हैं| अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए कि देश की राजधानी में अपनी मांगो के नहीं माने जाने पर तमिलनाडु के किसानो को नंगा होकर विरोध करना पड़ा| वक्ताओ ने स्थानीय स्तर की समस्यायों रेखांकित करते हुए कहा कि खेती के उत्पाद लागत खाद बीज कीटनाशक के दाम लगातार बढ़ रहे हैं फसल लगाते समय किसानों के सस्ते ऋण की आसान व्यवस्था नहीं हैं वही उपज होने पर सरकार नीतिगत अक्षमता के कारण खरीद नहीं हों पाता हैं और मज़बूरी में किसानों को अपनी उपज औने पौने दामों में व्यापारियों को बेचने मजबूर होना पड़ता है| पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील कोशी अंचल में समय समय पर आने वाली आपदाएं किसानों पर कहर बनकर टूटती हैं नतीजा हैं कि किसान साल दर साल कर्ज में डूबता जा रहा हैं कभी इसकी जमीन बिकती हैं तो कभी उत्पादन का मालिक पलायन करके मजदूरी करने पर विविश होता हैं|
सभी सत्याग्रही मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर जमा हुए और जहाँ से किसान सत्याग्रह यात्रा निकाली गयी, जो मेंन रोड होते हुए कालेज चौक, बस स्टैंड के बाद समाहरणालय धरना स्थल पहुची| यात्रा में किसानों को सम्मान मिले, फसल का सही दाम मिले, मक्का समेत सभी फसलों का लाभकारी मूल्य तय करों, पूज्य बापू अमर रहे, सत्याग्रह शताब्दी जिंदाबाद के जोरदार नारे गूंजते रहे| समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर किसान सत्याग्रह रामजी दास की अध्यक्षता में शुरू हुआ| सत्याग्रह को अनिल यादव, श्यामसुंदर, निराला, ई0 प्रभात, अमरेन्द्र, लखनलाल दास, अनिल मेहता, रामरूप पासवान, बिजेंद्र, अरुण, नंदकिशोर, चन्द्र किशोर, मंटू, शिशुपाल, धीरेन्द्र, दुनी दत्त, भूपेंद्र कुमार, चन्दन, अजय, प्रमोद संदीप, रणवीर, रौशन, दिलीप झा, त्रिलोक, शिवनंदन मंडल, यशपाल, शम्भू, साधू साव व महेन्द्र इत्यादि ने संबोधित किया| कार्यक्रम का संचालन राजू खान ने और धन्यबाद ज्ञापन रमण सिंह ने किया| जनवादी गीत मुरली जी व अन्य साथियो ने गया|
किसानों ने सीएम के नाम भेजा मांग पत्र
कार्यक्रम के अंत में मक्का गेहूं धान समेत सभी फसलों के सम्मानजनक समर्थन मूल्य तय करने, सही समय पर खरीद और फ़ौरन भुगतान कराने, ससमय खाद बीज उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों के अनुदान और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए प्रक्रिया सरल करने सम्बंधित लगभग चार हजार किसानों का हस्ताक्षरयुक्त मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगपत्र, डी एम के प्रतनिधि के रूप में कृषि पदाधिकारी के माध्यम से सौपा गया|

By Editor