– बिहार तैलिक साहु सभा के द्वारा साहु समाज भवन के किया गया पीएम की पत्नी यशोदाबेन का अभिनंदन

पटना.

यशोदाबेन बिहार आयी थीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन ने पटना में केंद्र सरकार के सबका साथ और सबका विकास के नारे को दोहराया. उन्होंने बिहार तैलिक साहु सभा के द्वारा साहु समाज भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि बिहार में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. साहु समाज के साथ ही समाज के सभी वर्गों का विकास हो हम यही चाहते हैं. सबका साथ और सबका विकास हो, हमारी यही कामना है. बिहारवालों ने इतना सम्मान दिया, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. यशोदाबेन को साहु समाज की ओर से शकुंतला साहु ने शॉल और मालती गुप्ता ने साड़ी देकर सम्मान किया. डॉ माधुरी गुप्ता ने महिला सभा की ओर से फूल का गुलदस्ता भेंट किया. यशोदा बेन ने साहु छात्रावास में रह रहे छात्रों से भी मुलाकात की. उनसे बातचीत भी की और उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्रों ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि साहु समाज की महिलाएं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर आगे बढ़ें. बेटियों को निश्चित रूप से पढ़ायें. समाज की महिलाओं को सभी क्षेत्र मे आगे आना होगा तभी जाकर समाज का विकास होगा. सभा की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रेम गुप्ता और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने किया.

By Editor