ट्विटर पोस्ट

#BaharAoKejriwal सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. भाजपा की ओर से केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला गया है इसकी शुरुआत पार्टी सांसद महेश गिरि ने की है.

ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पोस्ट

 

महेश गिरि ने अपने वाल पर लिखा है कि कल मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी थी कि वे मेरे ऊपर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के सुबूत एक खुली बहस में पेश करें। परन्तु वे नहीं आए।

उनके न आने पर मैं सिविल लाइन्स स्थित उनके घर पर आया ताकि उनसे बात हो सके। परन्तु वे यहां भी मिलने नहीं आए।
तब से मैं यहीं उनके घर के बाहर बैठा हूँ। मैंने अन्न-जल भी त्याग दिया है। रात्रि में मैं यहीं सड़क पर सोया। अभी भी केजरीवाल जी के घर के बाहर ही बैठा हूँ। आशा है कि वे आएंगे।

इसी बीच सुब्रणियम स्वामी भी महेश गिरि के समर्थन में आ चुके हैं. इस मामले में कुछ ट्विट इस प्रकार हैं.

 

विवेक मरोठी ने लिखा है-ये अराजक श्री @MaheishGirri से बहस के डर से भाग गया है अगर किसी को इनका पता चले तो जल्द सुचना दे.

 

आर्मी हिंद के नाम से किसी ने लिखा है-ठरकी जासूस नहीं बल्कि फुसफुस है,जो हरबार मैदान छोड़ कर भागता है,चाहे 49दिनकी सरकार छोड़ भागा या आज

 

 

By Editor