Bihar में Corona Virus संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 14 और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार को 588 हो गयी. वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 1,17,671 हो गयी. Health Department से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सारण में छह, बेगूसराय में चार, गया में दो तथा खगडिया एवं मधुबनी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

इन 2,461 नए मामलों में पटना जिले के 308, मुजफ्फरपुर के 161, पूर्वी चंपारण के 139, मधुबनी के 134, अररिया के 116, कटिहार, नालंदा एवं सारण के 103-103, बेगूसराय के 99, पूर्णिया के 96, पश्चिम चंपारण के 79, सहरसा के 75, भागलपुर के 70 मामले शामिल हैं. शेष मामले अन्य जिलों से हैं.

बिहार में अब तक पटना में 116, गया में 42, भागलपुर में 41, मुंगेर एवं रोहतास में 28-28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर, सारण एवं वैशाली में 22-22, भोजपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा में 15, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 15-15, सिवान में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार में बृहस्पतिवार शाम चार बजे से शुक्रवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सामने आए मामलों में पटना जिला के 18,402, मुजफ्फरपुर के 5,033, भागलपुर के 4,631, पूर्वी चंपारण के 4,238, नालंदा के 4,190, कटिहार के 4,018, गया के 4,013, बेगूसराय के 4,603, रोहतास के 3,961, सारण के 3,765, मधुबनी के 3,690, पूर्णिया के 3,283 मामले शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,12,422 नमूनों की जांच की गयी और 3678 मरीज ठीक हुए.

पिछले हफ़ते रूस ने दावा किया है कि उसकी Vaccineन तैयार है। अब देखना है लोगों तक वैक्सीन कब तक आ पाती है।

By Editor