महागठबंधन ने किया नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का बहिष्कार

इमेज क्रेडिट – Times of India

महागठबंधन (Grand Alliance) के दलों ने बिहार की जनता के जनादेश को एनडीए के विरुद्ध बताते हुए सातवीं बार मुख्यमंत्री बन रहे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करने की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया कि बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है. बिहार की जनता एनडीए के फर्जीवाड़े से आक्रोशित है. राजद राज्य की जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेगा.

समाचार एजेंसी ANI के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. नीतीश कुमार इस बार लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

वहीँ सूत्रों की ओर से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस और सीपीआई माले के नवनिर्वाचित विधायक भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का बायकाट करेंगे.

By Editor