बीमार लालू से पूछताछ को पहुंची CBI, ट्रेंड कर रहा #लालू झुकेगा नहीं

CBI ने सोमवार को राबड़ी देवी से पूछताछ की थी, मंगलवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए पहुंची। क्या तेजस्वी पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही?

देश का सारा विपक्ष अडानी से पूछताछ की मांग करता रहा, लेकिन पूछताछ तो विपक्ष के नेताओं से ही हो रही है। सीबीआई ने सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। आज मंगलवार को वह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से पूछताछ करने पहुंची। दो घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की। यह पूछताछ 18-19 साल पुराने मामले में की गई, तब लालू प्रसाद यूपीए की सरकार में रेल मंत्री थे। सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी देने का केस दर्ज किया है। उसी मामले में लालू प्रसाद से कई बार पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद बीमार हैं, इसके बावजूद उनसे पूछताछ की गई। उनके यहां कभी कुछ बरामद नहीं हुआ। लोग पूछ रहे हैं कि कर्नाटक में जिनके यहां 6 करोड़ कैश मिले, उनसे पूछताछ के बजाय लालू प्रसाद से पूछताछ विपक्ष को दबाने की कोशिश है। कई लोगों ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में इस पूछताछ को देखा है। उनका कहना है कि चूंकि तेजस्वी लगातार भाजपा और संघ के खिलाफ बोल रहे हैं, इसलिए भाजपा उन्हें दबाव में लाना चाहती है।

लालू प्रसाद के यहां पूछताछ के लिए सीबीआई के पहुंचने पर सोशल मीडिया में लालू प्रसाद के खिलाफ कोई माहौल नहीं बना, बल्कि उनके पक्ष में सहानुभूति देखी जा रही है। ट्विटर पर #लालू_झुकेगा_नहीं ट्रेंड करने लगा। ट्राइबल आर्मी ने कहा-बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव जी को जिस गंदी राजनैतिक मंशा से इस अस्वस्थ्य अवस्था में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करके प्रताड़ित किया जा रहा है वह निंदनीय है। अगर कल को इस प्रताड़ना के चलते उन्हें कुछ हो जाता है तो इसके ज़िम्मेदार सिर्फ @narendramodi होंगे।

By Editor