कर्नाटक में चुनाव परिणाम ने जहां एक्जिट पोल करने वालों की मिट्टी पलीद कर दी है वहीं चौकाने वाली खबर यह भी है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद, कांग्रेस से कोम वोट हासिल कर सकी है.

यह भाजपा के लिए चिंता की बात है. पर इससे भी ज्यादा चिंता उसके लिए यह है कि कांग्रेस ने बड़ा दाव खेलते  हुए जेडीएस के कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार स्वीकार करके भाजपा के खेल को बिगाड़ दिया है.

 

राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से पिछड़ गई है. जी हां! आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस से लगभग 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनने के बाद भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से पीछे है.

 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 72 सीटों पर बढ़त बनना वाली कांग्रेस का राज्य में वोट शेयर 37.9% है, वहीं बीजेपी 107 सीटों पर आगे तो है लेकिन वोट शेयर के मामले में 36.4% पर सिमट गई है. ये आंकड़े बीजेपी की कर्नाटक में बड़ी जीत को फीका करने के लिए पर्याप्त हैं. जेडीएस का राज्य में वोट शेयर 18.1% है वहीं इसके खाते में 41 सीटें जा रही है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं. 75 पर कांग्रेस आगे है जबकि भाजपा 106 पर आगे है वहीं जेडीएस को 39-40 सीटें मिलने की उम्मीद है. अंतिम परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है.

By Editor